चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

करारी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन पर चोरी की दो घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें मोबाइल, बक्से और अन्य सामान शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 6 Nov 2024 07:09 PM
share Share

करारी, हिन्दुस्तान संवाद चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए करारी पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का माल बरामद करने का भी दावा किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

करारी कस्बे के अंसार गंज मोहल्ला निवासी खुर्शीद आलम ने करारी-भरवारी मार्ग पर चौराहा के समीप पेटी-बक्सा की दुकान खोल रखी है। शनिवार की रात चोर उसकी दुकान से शटर तोड़कर छह पेटी, तीन गद्दा, चार जाली, पांच हजार रुपया नकद आदि सामान उठा ले गए। मामले में एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार रात सालेपुर मोड़ के समीप से पुलिस ने आरोपी अलीम उर्फ टंटा पुत्र सलीम निवासी सोनारन टोला व मो. फुरकान पुत्र मो. सईद निवासी हजरतगंज को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि इनके कब्जे से चोरी किया गया नौ मोबाइल, दो बक्सा, चार छोटी पेटी, चार छोटी जाली, चार-चार गद्दा-तकिया व 935 रुपया बरामद किया गया है। मोबाइल इन्होंने तीन नवम्बर को एक मकैनिक की स्कूटी की डिगी से चुराया था। खिलाफ लिखा पढ़ी कर आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें