Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsJustice Delayed Father Fights for Justice After Son s Fatal Bike Accident

युवक की मौत मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

Kausambi News - सरायअकिल थाना क्षेत्र के कादिरपुर नेवादा निवासी राजकुमार तिवारी ने बताया कि उनके बेटे पुनीत तिवारी की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई थी। आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
युवक की मौत मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

सरायअकिल थाना क्षेत्र के कादिरपुर नेवादा निवासी राजकुमार तिवारी ने बताया कि एक नवम्बर 2024 को उनका बेटा पुनीत तिवारी अपने साथी ध्यानू निवासी करैया थाना मौदहा जिला हमीरपुर के साथ बाइक से फतेहपुर के खागा जा रहा था। मूरतगंज में विपरीत दिशा से आए बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पीड़ित की मानें तो घटना की तहरीर तभी उसने स्थानीय पुलिस से लेकर एसपी तक को दी थी। आरोप है कि कार्रवाई के बजाए मूरतगंज चौकी पुलिस ने सुलहनामे पर परिवार के लोगों से हस्ताक्षर करा लिया था। इससे परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने बाइक नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें