पत्रकार की हत्या के विरोध में साथियों का प्रदर्शन
फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के खिलाफ कौशाम्बी के पत्रकारों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, दिवंगत पत्रकार के...
फतेहपुर में न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या से खफा कौशाम्बी के पत्रकारों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर बेमियादी आंदोलन किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के अध्यक्ष अली मुक्तेदा की अगुवाई में पत्रकारों ने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, दिवंगत पत्रकार के किसी एक परिजन को सरकार नौकरी देने, 50 लाख का मुआवजा देने, घटना की सीबीआई जांच कराने व पोस्टमार्टम हाउस में पत्रकारों से अभद्रता करने वाले फतेहपुर के सीओ सिटी सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने आदि की मांग की गई है। पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि मांग पूरी नहीं की जाती तो पुलिस-प्रशासन समूचे प्रदेश में विरोध झेलने के लिए तैयार रहे। इस मौके पर ओमनीश तिवारी, डीएस यादव, प्रसिद्ध मिश्रा, राकेश सोनकर, सत्येंद्र खरे, मेराज शेख, इम्तियाज सल्मानी, पवन दुबे, करन सिंह, राम किशन, कुलदीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।