रोजगार मेले में 77 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
Kausambi News - चायल के चलौली स्थित आरबीएस आईटीआई कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 180 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 77 का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने...
तहसील चायल के चलौली स्थित आरबीएस आईटीआई कालेज में शुक्रवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 77 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने किया। जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने अंदर स्किल पैदा करना चाहिए और अपनी रुचि के मुताबिक कंपनी में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रधानाचार्य नीरज सिंह, अध्यापक सौरभ सिंह, कैरियर काउंसलर सौरभ कुमार एवं विनोद कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों की प्री-कैरियर काउंसलिंग भी किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की चार कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें गुडविल इंडिया मैनेजिंग कंपनी में कुल 29, किल्टन जियो इंजीनियरिंग में 21, एसएस सिक्योरिटरी सर्विसेज प्रा.लि. में आठ, पीजे इलेक्ट्रो एलास्ट में कंपनी में 77 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 180 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें साक्षात्कार के बाद कुल 77 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।