कौशाम्बी में आभूषण कारोबारी से सरेशाम 50 लाख के गहने लूटे
बुधवार शाम जगन्नाथपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण कारोबारी से 50 लाख रुपये के गहने छीन लिए। बदमाशों ने फायरिंग की, लेकिन ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाने की...
पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास बुधवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण कारोबारी से करीब 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने छीनकर फरार हो गए। इस दौरान पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने फायरिंग की। इसके बावजूद ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक को दबोच लिया। पिटाई के बाद उसे चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर पइंसा पकड़े गए आरोपी को थाने ले जाने के लिए उदिहिन बाजार चौकी पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोग फरार बदमाशों की गिरफ्तार करने और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सीओ सिटी ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। घटना के बाद सर्राफ ने 50 लाख मूल्य के आभूषण की छिनैती का दावा किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन देर रात पुलिस को मिली तहरीर में 20 ग्राम सोना और आधा किलो चांदी के आभूषण की छिनैती की बात सामने आई है।
जगन्नाथपुर निवासी वीरेंद्र कुमार मौर्य पुत्र भैयालाल की उदिहिन बाजार में बंबूपुर रोड पर आभूषण की दुकान है। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे वह दुकान बंद कर पत्नी अल्का मौर्या के साथ बाइक से घर जा रहे थे। गांव के समीप नहर पुलिया के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने धक्का देकर सर्राफ को पत्नी सहित गिरा दिया। इसके बाद गहनों से भरा बैग छीनकर भागे। कारोबारी के अनुसार, बैग में 39 लाख रुपये मूल्य के आधा किलो सोने के गहने और नौ लाख रुपये कीमत की 10 किलो चांदी के निर्मित-अर्धनिर्मित गहने थे। पकड़ा गया बदमाश प्रयागराज जिले के थरवई का निवासी बताया गया।
आभूषण कारोबारी के साथ छिनैती हुई है। एक को पकड़ा गया है। दो फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी कौशाम्बी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।