Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsISIS logo placed on Facebook profile

फेसबुक प्रोफाइल पर लगाया आतंकी संगठन का लोगो

Kausambi News - जिला मुख्यालय के एक युवक की फेसबुक आईडी साइबर शातिरों ने हैक करके उसकी प्रोफाइल पिक्चर में आईएसआईएस का लोगो लगा दिया। जानकारी होते ही युवक के होश उड़ गए। युवक ने हैकर के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 Oct 2019 11:02 PM
share Share
Follow Us on

जिला मुख्यालय के एक युवक की फेसबुक आईडी साइबर शातिरों ने हैक करके उसकी प्रोफाइल पिक्चर में आईएसआईएस का लोगो लगा दिया। जानकारी होते ही युवक के होश उड़ गए। युवक ने हैकर के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंझनपुर के नया नगर द्वितीय के मो. नसीम ठेकेदार हैं। मो. नसीम की फेसुबक आईडी मंगलावर को साइबर शातिरों ने हैक कर ली। मो. नसीम के नाम से ही फेसबुक आईडी थी। आईडी हैक करने के बाद शातिरों ने प्रोफाइल पिक्चर बदलकर उसमें आईएसआईएस का लोगो लगा दिया। नसीम ने प्रोफाइल पिक्चर बदली देखी तो उनके होश उड़ गए। अपने साथियों को दिखाया तो पता चला कि यह आईएसआईएस का लोगो है। इससे वह सकते में आ गए। नसीम ने अज्ञात हैकरों के खिलाफ सदर कोतवाल उदयवीर सिंह को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर को नसीम ने बताया कि पहले उसकी आईडी हैक की गई। इसके बाद उन्होंने आईडी बंद करने की तमाम कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद प्रोफाइल पिक बदल दी गई। इंस्पेक्टर ने साइबर सेल से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। नसीम का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए किसी ने जानबूझकर यह हरकत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें