Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीIrrigation Department Employees Protest Against XEEN Over Promotions and Financial Issues

सिंचाई विभाग के कर्मचारी लामबंद, कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को एक्सईएन के खिलाफ प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि एक्सईएन ने प्रमोशन रोक रखा है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक नुकसान हो रहा है। डीएम ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 18 Nov 2024 05:45 PM
share Share

सिंचाई विभाग के कर्मचारी सोमवार को एक्सईएन के खिलाफ लामबंद हो गए। कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एक्सईएन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन कर्मियों को दिया है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी सोमवार की सुबह करीब 11 बजे डायट मैदान पहुंचे। इकट्ठा होने के बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद वह जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन देते हुए कर्मचारियों ने बताया कि सींचपाल के पद से सींच पर्यवेक्षक के पद पर कई सालों से प्रमोशन एक्सईएन ने रोक रखा है, जबकि शासन स्तर से लगातार इस मामले में स्पष्ट आदेश जारी किया जा रहा है। सींचपाल के पद से सींच पर्यवेक्षक के पद पर अमानत का कार्य 5 साल पूर्ण होने के बाद जिलेदार पद पर विभागीय परीक्षा में शामिल होने का प्राविधान है। इसके बावजूद एक्सईएन द्वारा समय से रिक्त पदों पर पदोन्नति न किए जाने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक हानि हो रही है। साथ ही साथ वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। यह भी बताया कि रिक्त पदों पर प्रमोशन लगभग वर्ष 2016 से एक्सईएन कार्यालय में लंबित है। बताया कि कार्यालय जिलेदारी में सींच पर्यवेक्षक के कुल छह पद सृजित हैं, इनमें से एक सींच पर्यवेक्षक जिले में तैनात है, उसके पास सभी सींच पर्यवेक्षक का कार्य है, साथ ही वह जिलेदार का भी कार्य देख रहा है। इससे राजकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बताया कि सींचपाल के पद पर कार्यरत राजेंद्र कुमार, त्रिपुरेश कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार, दुर्गेश सिंह, गौरव तिवारी, अब्दुल कादिर की दस वर्ष की राजकीय सेवा दे चुके हैं, इसके बावजूद भी उनको प्रथम वित्तीय स्त्रोन्नयन नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए लगातार पांच साल से कर्मचारी प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं को डीएम के सामने कर्मचरियों ने उठाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अमन कुमार नरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अब्दुल कादिर, दुर्गेश सिंह, त्रिपुरेश कुमार, राजीव कुमार आदि लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें