जांच टीम पहुंचते ही क्लीनिक छोड़कर भागे झोलाछाप
सरायअकिल में, नेवादा पीएचसी के प्रभारी डॉ. मुक्तेश द्विवेदी ने निजी अस्पतालों की जांच के लिए टीम बनाई। टीम के पहुंचने पर कई क्लीनिक बंद हो गए। शेखर क्लीनिक में कोई चिकित्सक नहीं मिला और रजिस्ट्रेशन के...
सरायअकिल, हिन्दुस्तान संवाद। नेवादा पीएचसी प्रभारी डॉ. मुक्तेश द्विवेदी ने निजी अस्पतालों की हकीकत खंगालने के लिए एक टीम का गठन किया है। बुधवार को यह टीम पुरखास पहुंची। टीम के पहुंचते ही तीन नीम-हकीम क्लीनिक छोड़कर भाग निकले।
सरैया के पुल के पास स्थित शेखर क्लीनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। स्टॉफ पंजीयन के कागजात नहीं दिखा सका। नोटिस देकर पांच दिन में जवाब मांगा गया। सरायअकिल में सुरेश डेंटल क्लीनिक संचालक को भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर नोटिस दी गई। टीम में डॉ. नरेश सरोज, फार्मासिस्ट शिवनाथ शर्मा, दिलीप कुमार व एलटी क्षमा शंकर शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।