इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित दो का रोका वेतन
बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा ने निपुण असिस्टेंट टेस्ट की तैयारी के लिए स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षकों की लापरवाही और बच्चों की कमी पाई गई। कई शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस...
बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा ने शनिवार को निपुण असिस्टेंट टेस्ट की तैयारी को परखने के लिए कंपोजिट स्कूल बिरौली का निरीक्षण किया। बताया कि यहां पर बच्चे परिसर में खेलते मिले और शिक्षक गप मारते पाए गए। निपुण असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी में शिक्षकों की तनिक भी रूचि नहीं पाई गई। सहायक अध्यापक रवीन्द्र पांडेय हस्ताक्षर करने के बाद स्कूल से गायब मिले। कक्षा तीन में 32 के सापेक्ष 25 बच्चे मौजूद रहे पर, इन बच्चों से ओआरएम शीट नहीं भरवाई जा रही थी। शिक्षण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर इंचार्ज प्रधाध्यापक राम आसरे वर्मा व सहायक अध्यापक रवीन्द्र कुमार पांडेय का वेतन अग्रिम निर्देश तक रोकते हुए अन्य शिक्षकों काे कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद सिराथू के प्राथमिक स्कूल द्वितीय गिरसा पहुंचे। यहां पर प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र पांडेय व एक सहायक मौजूद रहे। दो शिक्षिकाएं अवकाश पर मिलीं। शिक्षण कार्य में भी शिक्षक रूचि लेते नहीं पाए गए। इस पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर शिक्षकों को शिक्षण कार्य में रूचि लाने की हिदायत दी है। बीएसए के निरीक्षण से दिन भर लापरवाह शिक्षकों में हडकंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।