नायब तहसीलदार ने गौशाला का किया निरीक्षण
Kausambi News - नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने रामपुर धमावां गांव में गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जैसे मवेशियों की बीमार हालत और अव्यवस्थित देखभाल। उन्होंने पशु चिकित्सक को तत्काल...
नायब तहसीलदार सिराथू अतुल कुमार शुक्रवार को रामपुर धमावां गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें तमाम खामियां गौशाला में नजर आर्ई। जिसमें काफी खामियां पाई गई । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गौशाला में मवेशी बीमारी हालत में पड़े हैं। उनकी केयरटेकरों द्वारा देखभाल नहीं की जा रही है। मामले में उन्होंने मौके से ही पशु चिकित्सक को फोन कर इलाज करने को कहा। इस दौरान पता चला कि पशु चिकित्सक नियमित गौशाला में पशुओं का इलाज करने नहीं आते। इसके अलावा गौशाला में भूसा व अभिलेख वगैरह मौजूद नहीं थे। अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए नायब तहसीलदार ने गौशाला में मौजूद जिम्मेदारों को व्यवस्थाएं सुदृढ करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।