Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीIndian Youth Suffers in Dubai No Salary Surrenders to Police

दुबई में भूख से तड़पा दोआबा का युवक

सिराथू क्षेत्र के एक युवक को दुबई में कई दिनों तक भूख से तड़पना पड़ा। कंपनी ने काम करने के बावजूद उसे पगार नहीं दी। परेशान होकर युवक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसके पिता की शिकायत पर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 12 Nov 2024 10:36 PM
share Share

सिराथू क्षेत्र का एक युवक दुबई में कई दिनों तक भूख से तड़पा। कंपनी ने काम कराने के बावजूद उसे पगार नहीं दी। परेशान होकर उसने पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की मदद से ही लौट सका। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने विदेश भेजने वाले दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सैनी थाने के अल्पी का पूरा (रामपुर धमावां) निवासी सोहन लाल पुत्र भोंडा ने बताया कि चार महीने पहले उसने कड़ा धाम क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव के जुगराज सिंह उर्फ महाजन पटेल व मंझनपुर क्षेत्र के बिजलीपुर गांव के एजाज पुत्र कमाल से बेटे अजीत कुमार को दुबई भेजने की बात की थी। इसके लिए दोनों ने एक लाख 45 हजार रुपये लिए थे। कहा था कि वहां जिस कंपनी में काम करने के लिए भेजेंगे, वह आठ घंटे काम कराएगी और प्रतिमाह 1200 रियाल का भुगतान करेगी। बताया कि आरोपियों ने आठ अगस्त को बेटे को फ्लाइट से दुबई भेज दिया। वहां पहुंचने के बाद कंपनी के मैनेजर ने बेटे से कहा कि 14 घंटे काम करना पड़ेगा और हर महीने 1100 रियाल ही मिलेगा। युवक इस पर भी तैयार हो गया। दो महीने तक उसने काम किया। आरोप है कि कंपनी ने एक भी रुपया नहीं दिया। इसकी वजह से युवक कई दिनों तक भूखों रहा। परेशान होकर उसने दुबई पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने भारतीय दूतावास से संपर्क कर उसे भारत भेजवा दिया। पीड़ित युवक के पिता ने पिछले दिनों इसकी शिकायत सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा से की थी। उनके निर्देश पर कड़ा धाम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें