Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIndian Woman Accuses Man of Selling Husband in Congo Under Pretext of Job Offer

मददगार ने बोरिग मकैनिक का कांगो अफ्रीका में कर दिया सौदा

Kausambi News - म्योहरा दारानगर की सुमित्रा देवी ने गुजरात के कल्पेश कुमार पर अपने पति को विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने बेचने का आरोप लगाया। पति को कांगो ले जाकर बंधक बना काम कराया जा रहा है। शिकायत के बावजूद कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 1 Sep 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

कड़ाधाम कोतवाली के म्योहरा दारानगर की एक महिला ने गुजरात के एक व्यक्ति पर विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने पति को बेच देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत डीएम सहित विदेश मंत्रालय भारत सरकार से की है। सुनवाई नहीं होने से पीड़ित पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। म्योहरा दारानगर निवासी सुमित्रा देवी पत्नी राजेश कुमार ने बताया कि उसका पति बोरिंग का काम करता था। इसी दौरान उसकी भेंट राजकोट गुजरात के रहने वाले कल्पेश कुमार मावजी से हुई। कल्पेश उसके पति राजेश को अपने साथ काम करने के बहाने बीजा-पासपोर्ट बनवाया और बोला कि मैं तुम्हे कांगो अफ्रीका लेकर चलूंगा जहां तुम्हे भारतीय मुद्रा करीब सत्तर हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इसके बाद कल्पेश राजेश को करीब 16 माह पहले कांगों लेकर गया और वहां पर उसे दो माह का वेतन देकर दस माह का वेतन नहीं दिया। इतना ही नहीं उसका पासपोर्ट लेकर वहां से बिना बताए चला आया। पीड़िता ने जानकारी की तो पता चला कि कल्पेश ने उसके पति को बेच दिया और पैसा लेकर भाग आया। आरोप है कि कांगो में उसके पति को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत डीएम कौशाम्बी सहित विदेश मंत्रालय भारत सरकार से की लेकिन अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। इससे पीड़िता और उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें