अवैध संचालित चार आरा मशीनों पर चला बुलडोजर
Kausambi News - चायल वन रेंज के संदीपन घाट में अवैध चार आरा मशीनों को गुरुवार को ध्वस्त किया गया। आरएफओ रमेश यादव और एसडीओ गोविंद की अगुवाई में पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई से अवैध आरा मशीनों...

चायल वन रेंज के संदीपन घाट थानाक्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चार आरा मशीनों पर गुरुवार को महकमे ने बुलडोजर गुरुवार दोपहर चला। चारो आरा मशीनों को बुल्डोजर से रेंजर व एसडीओ ने पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन करने वालों में हड़कम्प मच गया है। चायल रेंज के संदीपन घाट थानाक्षेत्र में अवैध रूप से स्थापित आरामशीनों पर गुरुवार को आरएफओ रमेश यादव व एसडीओ गोविंद के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने कशिया स्थित जावेद, मूरतगंज स्थित बच्चा, महगांव स्थित वामिद व तेरामील स्थित रईस की अवैध आरा मशीनों पर बुल्डोजर चलवाते हुए ध्वस्तीकरण कराया। इस दौरान टीम द्वारा सभी का फाउंडेशन पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से आरा मशीनों का संचालन करने वालों में हड़कम्प मच गया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी चायल रमेश यादव का कहना है कि चायल रेंज में अवैध रूप से चल रही अन्य आरा मशीनों की भी सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही वहां भी बुल्डोजर चलवाया जायेगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चायल रेंजर के अलावा एसडीओ गोविंद एवं विभाग स्टाफ के अलावा स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद रही। उधर एक साथ चार-चार आरामशीनों के ध्वस्तीकरण से अन्य संचालकों में हड़कम्प है।
जिले के तीनों रेंज में अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों के ध्वस्तीकरण कराने के लिए सूची बनवाई जा रही है। चायल के बाद सिराथू व मंझनपुर में भी यह अभियान लगातार अवैध आरा मशीनों के विरुद्ध चलता रहेगा।
आरएस यादव, डीएफओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।