Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीIllegal Construction Dispute in Karari Threats and Police Investigation

अवैध निर्माण रुकवाने गए लेखपाल से अभद्रता

करारी के लेखपाल सुल्तान अहमद ने बताया कि सोनारन टोला में अवैध निर्माण को रोकने पर झारखंडी के तीन बेटों ने गाली-गलौज और धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन लेखपाल बयान देने नहीं आ रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 20 Oct 2024 04:52 PM
share Share

करारी के लेखपाल सुल्तान अहमद ने बताया कि कस्बे के सोनारन टोला मोहल्ले का हनुमान पुत्र झारखंडी अवैध निर्माण करा रहा था। पिछले दिनों उसे मौके पर जाकर रोका गया तो उसके तीन बेटे आकर गाली-गलौज करने लगे। बाद में देख लेने की धमकी दी। पीड़ित के मुताबिक गाली-गलौज करने वालों का वह नाम नहीं जानते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि लेखपाल का मोबाइल बंद बता रहा है। वह बयान देने भी नहीं आ रहे हैं। इसीलिए फिलहाल कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें