Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsIGRS Complaints Review 37 Out of 165 Cases Unsatisfactory DM Seeks Clarification

आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में मिली गड़बड़ी

Kausambi News - आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के लिए गठित सेल ने 15 दिन में 165 मामलों का फीडबैक लिया। इसमें से 37 शिकायतें असंतोषजनक रही। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 11 March 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में मिली गड़बड़ी

आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण के लिए गठित सेल द्वारा 15 दिन में शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया गया। इस दौरान निस्तारित 165 मामलों में 37 का फीडबैक असंतोषजनक रहा। मामले में डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आईजीआरएस सेल का गठन कर रखा है। सेल द्वारा लगातार निस्तारित सदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किया जा रहा है। 21 फरवरी से छ: मार्च के बीच निस्तारित आईजीआरएस शिकायतों का सेल द्वारा फीडबैक लिया गया। इसमें 37 शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक नहीं रहा। जिन अधिकारियों के निस्तारण का फीडबैक सही नहीं रहा उसमें एसडीएम सिराथू के चार, चायल के 13, मंझनपुर का शामिल है। इसके अलावा एक्सईएन विद्युत के दो, डीपीआरओ के दो, उप खंड अधिकारी मंझनपुर विद्युत के तीन, उप खंड अधिकारी चायल का एक, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी का एक, र्एसईएन मंझनपुर का एक, ईओ सिराथू का एक, ईओ चरवा का दो, सीएमओ का एक, परियोजना अधिकारी डूडा का एक, सीओ कौशाम्बी का एक, थानाध्यक्ष महेवाघाट का एक, थानाध्यक्ष कड़ाधाम का एक व थानाध्यक्ष संदीपन घाट का एक मामला शामिल है। मामले में डीएम ने सम्बंधित से स्पष्टीकरण तलब करते हुए हिदायत दिया कि बिना शिकायतकर्ता से सम्पर्क किये आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण कदापि न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।