सम्भागीय खो-खो प्रतियोगिता में हुबलाल कालेज का रहा दबदबा
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड़ स्थित हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को संभागीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में हुबलाल कॉलेज ने अंडर 14, 17 बालिका वर्ग और अंडर 14, 19 बालक...
नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड़ स्थित हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को संभागीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंडर 14 व 17 में व बालक वर्ग में अंडर 14 व 19 में हुबलाल इंटर मीडिएट कालेज का दबदबा रहा। सम्भागीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज में हुआ। प्रतियोगिता में हुबलाल इंटर मीडिएट कालेज समेत चौधरी दिरगज सिंह इंटर कॉलेज, मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुरजीता, महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज सेलरहा के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। संभागीय खो-खो प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग में हुई। अंडर 14 व अंडर 17 बालिका बालिका वर्ग में हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज विजेता रहा। बालक वर्ग में अंडर 14 बालक वर्ग व अंडर 19 बालक वर्ग में भी हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज विजेता हुआ। अंडर 17 बालक वर्ग में महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज सेलरहा विजेता रहा। सभी विजेता टीम को हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे चलकर यह विजेता टीम विद्यालय का नाम रोशन करेगी। इस दौरान हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल शिक्षक व खो-खो संभागीय अध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी, दिरगज सिंह इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक नरसिंह नारायण, मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर जीता के क्रीड़ाध्यक्ष महेंद्र सिंह, महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज के खेल प्रशिक्षक दीपक कुमार सहित तमाम शिक्षकगण खिलाड़ी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।