Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीHistoric Dussehra Fair in Bharwari Women-Only Market and Wrestling Events Highlight Local Culture

भरवारी का दशहरा: मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

नगर पालिका परिषद भरवारी के ऐतिहासिक दशहरा मेले में महिलाओं के लिए मीना बाजार का आयोजन किया गया। इस दौरान पुरुषों के लिए दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें कई पहलवानों ने प्रतिभाग किया। मेले में सुरक्षा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 Oct 2024 09:57 PM
share Share

नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार के ऐतिहासिक दशहरा मेला में दूसरे दिन रविवार को दोपहर में मीना बाजार मेला का आयोजन किया गया। मीना बाजार में महिलाओं ने घरेलू सामानों की जमकर खरीदारी की। इस ऐतिहासिक मीना बाजार मेले में पुरुषों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहता है। मीना बाजार में महिलाओं सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। वहीं दूसरी ओर दूर दराज से दशहरा मेला देखने आए पुरुषों के लिए मंडी समिति स्थित रावण मैदान में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के अलावा विभिन्न जनपदों व प्रांतों से आये पहलवानों ने दंगल में प्रतिभाग किया। वहीं दंगल में महिला पहलवान की कुस्ती आकर्षण का केंद्र रही। दंगल प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक कुश्तियां हुई जिसमें विजयी पहलवानों को रामलीला कमेटी द्वारा नकद पुरस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेले में सुरक्षा को लेकर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर कोखराज दुर्गेश गुप्ता ने फोर्स के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस तैनात रही। भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता व महिला पुलिस बल के साथ लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे।

कम्पटीशन लाइट व साउंड ने लोगों का मन मोहा

भरवारी । भरवारी के दो दिवसीय दशहरें मेले में विभिन्न मेला कमेटियों की द्वारा लगाई गयी आधुनिक प्रकार की कम्पटीशन लाइट व साउंड ने मेला देखने आए लोगों को खूब आकर्षित किया । लाईटों की आधुनिक चालों को देखकर मेला घूमने आये लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते दिखाई दिये।

मेले में बच्चों ने लिया झूलों का आनंद

भरवारी । भरवारी के दो दिवसीय दशहरा मेले में बच्चों के लिए झूले भी लगाये गये थे। जिसमें झूल कर बच्चों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान बच्चों ने मिक्की माउस, ड्रैगन ट्रेन, उड़न खटोला, बोट झूले आदि का आनंद लिया।

दो दिन के मेले में दर्जनों लोगों की कटी जेब, कई के मोबाइल गायब

भरवारी । नगर पालिका परिषद भरवारी के दो दिवसीय दशहरा मेला में जेब कतरों की खूब चांदी रही है। भरवारी के मेले में भारी भीड़ रहती है। उसी भीड़ का फायदा उठाकर मेले में घूम रहे जेब कतरों ने दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जेब काटी, जिसमें किसी का नकदी व पर्स खोया तो किसी ने भीड़ में अपना मोबाइल गवां दिया। और मेले में ‌से मायूस होकर घर लौटे।

भरत को गले लगाते ही रो पड़े प्रभु श्री राम

भरवारी। वनवास पूरा कर 14 वर्ष बाद श्रीराम अयोध्या लौटे तो भरत उनके गले लग रो पड़े। रविवार की रात बुंदेलखंड से आए कलाकारों की भावपूर्ण मंचन देख लीला प्रेमियों की आंखों भर आईं।

रामलीला में लंका पर विजय के बाद भगवान श्रीराम को भरत का वचन स्मरण आया, जिसमें भरत का वचन था कि अगर 14 साल की समय सीमा के अंतिम दिन तक राम अयोध्या वापस न आए तो वह प्राण त्याग देंगे। इसे ध्यान में रखते हुए विभीषण द्वारा दशानन का पुष्पक विमान राम को प्रस्थान के लिए भेंट किया गया। विमान में बैठकर राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव आदि अयोध्या लौटे। अयोध्या की सीमा पर पहुंच कर वन में तपस्वी जीवन बीता रहे भ्राता भरत को इसकी सूचना दी गई। लंका में रावण का वध करने के बाद जब राम के अयोध्या आगमन की सूचना अयोध्या वासियों को लगी तो पूरी अयोध्या में हर्षोल्लास का वातावरण बन गया। सभी माताओं सहित पूरी अयोध्या द्वारा यह हर्षित समाचार पाकर सभी के स्वागत की तैयारियां करने लगे। अयोध्या को दीपकों के प्रकाश से रोशन किया गया। सभी नगर वासियों ने मंगल गीतों सहित राम के साथ आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। श्रेष्ठ मुहूर्त में श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। इसके साथ ही लीला मंचन का समापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें