मुकुट पूजन के साथ शुरू हुई भरवारी की ऐतिहासिक रामलीला
नगर पालिका परिषद भरवारी में 99 वर्ष पुरानी रामलीला का शुभारंभ मुकुट पूजन के साथ हुआ। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों के साथ नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। रामलीला की शुरुआत 1925 में हुई थी, और यह...
नगर पालिका परिषद भरवारी पुरानी बाजार की 99 वर्ष पुरानी रामलीला का शनिवार को मुकुट पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। श्रीराम लीला कमेटी पुरानी बाजार के अध्यक्ष जीतू केसरवानी व महामंत्री उपांशु केसरवानी ने मुकुट की पूजा की। इस दौरान कस्बा जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। भरवारी पुरानी बाजार कस्बे में रामलीला की शुरुआत वर्ष 1925 में हुई थी। इस रामलीला की नीव भरवारी नगर के सेठ बसंत लाल अग्रवाल व भोलानाथ अग्रवाल ने रखी थी। तब से कस्बे में रामलीला का मंचन अनवरत रूप से होता चला आ रहा है। शनिवार को 99वीं रामलीला का मंचन मुकुट पूजन के साथ शुरू किया गया। देर रात कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। इस दौरान कमेटी के कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी, मेला संयोजक सुभाष गुप्ता, सभासद शंकर लाल केसरवानी, संतोष सोनी, अमित वर्मा, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी, संजय केसरवानी, अतिन केसरवानी, भारत लाल, विनोद केसरवानी, अशोक कुमार, पंकज केसरवानी सहित नगर के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।