Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHigh Court Stay Delays Recovery in Rural Development Pay Arrears Scam

पीडी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

Kausambi News - जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में वेतन एरियर धांधली के मामले में वसूली कार्य हाईकोर्ट के स्टे के कारण रुका हुआ है। परियोजना निदेशक को स्टे निरस्त कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने लापरवाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 20 Feb 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
 पीडी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में वेतन एरियर धांधली मामले में वसूली होनी है। हाईकोर्ट का स्टे होने की वजह से कार्रवाई बाधित चल रही है। परियोजना निदेशक (पीडी) को स्टे निरस्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वह इसमें लगातार लापरवाही कर रहे हैं। इस पर ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय ने नाराजगी जताई है। साथ ही कार्रवाई कराने की चेतावनी दी है। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के दो कार्मिकों ने बिना शासनादेश के ही वेतन एरियर निकलवा लिया था। वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2010 का वेतन एरियर निकाला गया था। इस अनियमित भुगतान की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया था। वेतन एरियर लेने वाले कार्मिकों से वसूली की कार्रवाई शुरू हुई। कार्मिकों ने इस मामले में हाईकोर्ट से स्टे ले लिया, इसलिए वसूली नहीं हो सकी। ग्राम्य विकास आयुक्त ने स्टे को निरस्त कराने की जिम्मेदारी परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता को सौंपी। साथ ही संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने वीडियो काफ्रेसिंग के जरिए परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता को निर्देश दिया था कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद कई बार संयुक्त आयुक्त ने पीडी को मोबाइल पर भी निर्देश दिया, लेकिन परियोजना निदेशक की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कराई गई। कोर्ट में पैरवी न होने से स्टे निरस्त नहीं हो सका। इस मामले में आयुक्त ने तगड़ी नाराजगी जाहिर की है। संयुक्त आयुक्त ने नोटिस भेजकर पीडी से जवाब तलब किया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई कराने की चेतावनी दी है। इससे परियोजना निदेशक के अब होश उड़े हैं।

------------

सात दिन में देना होगा जवाब

परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता को सात दिन के भीतर जवाब देना होगा। संयुक्त आयुक्त ने हिदायत दी है कि यदि जवाब नहीं मिला तो विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। विभागीय कार्रवाई के साथ अनुशासनिक कार्रवाई कराने की भी चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें