सैनी-लेहदरी मार्ग के किनारे पेड़ों पर लगा लगाया रेडियम स्टीकर
Kausambi News - सैनी से लेहदरी तक के मार्ग पर कोहरे के दौरान पेड़ों पर रेडियम स्टीकर न होने से बड़े हादसे का खतरा है। पीडब्ल्यूडी ने अभी तक किसी भी पेड़ पर स्टीकर नहीं लगाए हैं। महाकुम्भ के दौरान वाहनों की संख्या...
सैनी से जिले की सीमा लेहदरी तक रायबरेली, लखनऊ प्रमुख मार्ग पर कोहरे के दौरान कभी भी बड़ा हादसा किनारे स्थित पेड़ों से हो सकता है। पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग पर पड़ने वाले एक भी पेड़ पर रेडियम स्टीकर लगवाने की जहमत नहीं उठाई है। महाकुम्भ के दौरान इस मार्ग पर वाहनों की संख्या और बढ़ जाएगी। लखनऊ, रायरबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर समेत दर्जनभर जिले के लोग धार्मिक नगरी कौशाम्बी व चित्रकूट जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसके अलावा जिले के लोगों को लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत अन्यत्र जाने के लिए यह मार्ग सुगम है। सैनी से लेहदरी तक जिले की सीमा तक जाने वाले इस मार्ग में सड़क किनारे बड़ी संख्या में पेड़ हैं। इन पेड़ों में पीडब्ल्यूडी द्वारा रेडियम स्टीकर नहीं लगवाया गया है। प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन भी 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऐसे में इस मार्ग पर यातायात और बढ़ जाएगा। सड़क किनारे स्थित इन पेड़ों में रेडियम स्टीकर नहीं लगवाये जाने के चलते रात में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
सैनी से लेहदरी मार्ग के किनारे पड़ने वाले पेड़ों पर रेडियम स्टीकर नहीं लगे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। जो पेड़ सड़क से सटे हुए हैं उनमें हर हाल में रेडियम स्टीकर लगवा दिया जाएगा।
- हरवंश सिंह, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।