श्रम प्रवर्तन अधिकारी बने हेमंत यादव, परिजनों में खुशी की लहर
Kausambi News - सिराथू कस्बे के हेमंत कुमार यादव ने यूपीएससी परीक्षा में 221वीं रैंक हासिल की है, जिसके बाद उन्हें श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर चयनित किया गया है। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है, और...
सिराथू कस्बे के हेमंत कुमार यादव का यूपीएससी परीक्षा में 221वीं रैंक मिलने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर चयन हो गया है। बेटे की कामयाबी की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान पड़ोसियों व रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। मां उर्मिला देवी ने बेटे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। नगर पंचायत सिराथू वार्ड नंबर आठ निवासी लेखपाल पद पर रहे स्व. राज बहादुर के बेटे हेमंत कुमार यादव का संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय अंतर्गत कर्मचारी एवं भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी छा गई। गुरुवार की रात यूपीएससी का रिजल्ट जारी होते हुए हेमंत को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।