झमाझम बारिश से टापू बनीं बस्तियां, हर जगह पानी
दोआबा में सावन के पहले दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। सोमवार सुबह से शुरू हुई बरसात पूरे दिन तक चलती रही। ऐसा लगा मानो भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को इंद्रदेव धरती पर उतर आए हैं। लगातार बारिश के चलते...
दोआबा में सावन के पहले दिन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। सोमवार सुबह से शुरू हुई बरसात पूरे दिन तक चलती रही। ऐसा लगा मानो भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को इंद्रदेव धरती पर उतर आए हैं। लगातार बारिश के चलते बस्तियां टापू बन गईं और हर जगह पानी ही पानी नजर आया। आसामन में छाये बादलों के कारण दिन भर भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हो सके। बारिश के चलते रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हुए। सरकारी दफ्तरों में नजारा अघोषित छुट्टियों सा दिखा। बहुत आवश्यक हुआ तभी लोग छाता अथवा रेन कोट का सहारा लेकर घरों से निकले। जोरदार बारिश होने के कारण किसानों के चेहरे खुशी से झूम उठे। दूसरी तरफ जलनिकासी के अभाव में नगरों, गांवों का नजारा ताल-तलैया सा हो गया। बारिश का पानी सरकारी भवनों, घरों में घुसने से लोग फजीहत में दिखे। डिप्टी सीएम के मोहल्ले में घरों के भीतर घुसा पानीसिराथू। जोरदार बारिश के चलते यूं तो हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है। पर, सोमवार को सबसे खराब हालत डिप्टी सीएम के मोहल्ले की दिखी। सिराथू कस्बे के वार्ड नम्बर चार हौलीपर मोहल्ले में स्थित डिप्टी सीएम केशव मौर्या के पैतृक घर से महज सौ मीटर पहले की बस्ती टापू बन गई है। यहां स्थित तालाब की जलनिकासी अवरुद्ध होने से बरसात का पानी आबादी में घुस रहा है। मोहल्ले के कुतुबुद्दीन, राजा सोनकर, शनि बक्स, मोहम्मद, दुर्गा, पंकज पासी समेत दर्जन भर लोगों के घर में बारिश का पानी घुस गया। सभी लोग परिवार के साथ दिन भर पानी निकालने में ही लगे रहे। इन लोगों का कहना है कि एक-दो दिन यही हाल रहा तो उनके घर जमींदोज हो जाएगें। प्रभावितों में इसे लेकर जबर्दस्त दहशत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।