Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHealth Worker s Son Injured in Tractor Accident FIR Filed Against Driver

बच्चें पर टैक्टर चढ़ाने वाले चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के चमरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक स्वास्थ्य कर्मचारी का बेटा साइकिल चलाते समय ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया। स्वास्थ्य कर्मी प्रमोदनी देवी ने पुलिस को तहरीर दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 23 Oct 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

कोखराज थाना क्षेत्र के चमरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रविवार को बाहर साइकिल चला रहा स्वास्थ्य कर्मचारी का बेटा ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया था। स्वास्थ्य कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने घटना के तीसरे दिन आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। चमरूपुर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में बिंदकी फतेहपुर की निवासी प्रमोदनी देवी बतौर नर्सिंग कर्मचारी तैनात है। उसने कोखराज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की सुबह उसका बेटा उमराव प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के पास साइकिल चला रहा था। तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक मोती लाल उर्फ बुल्लेबाज पुत्र स्व. बचई लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर कोखराज दुर्गेश गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें