बच्चें पर टैक्टर चढ़ाने वाले चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के चमरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक स्वास्थ्य कर्मचारी का बेटा साइकिल चलाते समय ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया। स्वास्थ्य कर्मी प्रमोदनी देवी ने पुलिस को तहरीर दी,...
कोखराज थाना क्षेत्र के चमरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रविवार को बाहर साइकिल चला रहा स्वास्थ्य कर्मचारी का बेटा ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया था। स्वास्थ्य कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने घटना के तीसरे दिन आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। चमरूपुर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में बिंदकी फतेहपुर की निवासी प्रमोदनी देवी बतौर नर्सिंग कर्मचारी तैनात है। उसने कोखराज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की सुबह उसका बेटा उमराव प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के पास साइकिल चला रहा था। तभी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चालक मोती लाल उर्फ बुल्लेबाज पुत्र स्व. बचई लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर कोखराज दुर्गेश गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।