Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीHealth Fair Organized in District 1809 Patients Treated 17 Referred to Hospital

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1809 मरीजों ने कराया इलाज

रविवार को जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1809 मरीजों का इलाज किया गया और 17 गम्भीर रोगियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। 44...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 Oct 2024 06:22 PM
share Share

रविवार को जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1809 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान 17 गम्भीर रोगियों को संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। 44 का गोल्डेन कार्ड बनाया गया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कराया गया। मेले में चिकित्सालय व्यवस्था का हाल जानने के लिए उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा, मंझनपुर व सरसवां का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केडी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजातपुर, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एचपी मणि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंहगांव का निरीक्षण किया। डॉ. एचपी मणि ने बताया कि आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 46 चिकित्साधिकारी व 122 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यिुटी लगाई गई थी। मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित 1809 मरीजों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। मेले में आये 17 गम्भीर रोगियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दौरान 44 पात्रों के गोल्डेन कार्ड भी बनाये गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें