Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsHealth Department Responds to Fever Outbreak in Tilak Nagar Darangar Kadaa Dham

तिलक नगर पहुंची चिकित्सकों की टीम, बुखार पीड़ितों की जांच शुरू

Kausambi News - नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के तिलक नगर में बुखार का प्रकोप 15 दिनों से चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुखार पीड़ितों का इलाज किया और रक्त के सैंपल लिए। 24 लोग बुखार से प्रभावित हैं। स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 23 Nov 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के वार्ड एक तिलक नगर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। डॉक्टरों ने बुखार पीड़ितों के रक्त का सैंपल लिया और जांच कर दवाएं दीं। इस खबर को हिन्दुस्तान ने ‘तिलक नगर में फैला बुखार, 24 लोग बीमार नामक शीर्षक से शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का असर हुआ और सुबह ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र इस्माइलपुर के चिकित्सकों व कर्मचारियों की टीम गांव पहुंच गई। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के वार्ड एक तिलक नगर में बुखार का प्रकोप 15 दिनों से चल रहा है। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति बुखार की जद में आता जा रहा है। बुखार से अब तक वार्ड की रंजना तिवारी, अनुराज पांडेय, मानसी, राजाराम, उनकी पत्नी एवं बहन समेत 24 लोग बुखार की जद में आ चुके हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार गांव पीड़ितों का हाल जानने नहीं पहुंच सका। इसके चलते पीड़ित इलाज कराने के लिए सिराथू, मंझनपुर, प्रयागराज में भटक रहे हैं। इस खबर को हिन्दुस्तान ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो शनिवार की सुबह ही चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच गई। टीम बुखर पीड़ितों के घर-घर जाकर जांच के लिए ब्लड सैंपल लेने के साथ पीड़ितों का इलाज भी कर रही है। पूरे वार्ड में टीम ने 27 लोगों का इलाज किया व आठ लोगों के ब्लड का सैंपल लिया। चिकित्सक डॉ. इरफान ने लोगों को घरों की साफ-सफाई रखने व स्वच्छ पानी पीने की सलाह भी दिया। वार्ड में टीम के पहुंचने के बाद पीड़ितों के साथ वार्ड के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। चिकित्सकों की टीम में डॉ. इरफान, लैब टेक्निशियन सौरभ कुमार, सीएचओ अनुराग कुमार, बीएचडब्ल्यू शामिल रहे।

-----------

स्वास्थ्य कर्मियों ने किया एंटी लार्वा का छिड़काव

नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के तिलक नगर में पखवारे भरे से फैल रहे बुखार को लेकर स्वास्थ्य महकमा संजीदा नजर आ रहा है। वार्ड की नालियों में शनिवार की सुबह जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एंटी लार्वा का छिड़काव वार्ड की नालियों में कर रहे थे। कर्मचारियों का कहना था कि इससे मच्छरों के लार्वा पानी में ही नष्ट हो जायेंगे और मच्छरजनित बीमारी को रोकने में सफलता मिलेगी।

नहीं जागा नगर पंचायत प्रशासन

दारानगर कड़ाधाम नगर पंचायत के वार्ड एक तिलक नगर में पखवारे भर से फैले बुखार को लेकर नगर पंचायत प्रशासन तनिक भी संजीदा नहीं हो सका है। वार्ड की नालियां जहां गंदगी से बजबजा रहीं हैं वहीं दूसरी ओर जगह-जगह कूड़े का ढेर भी लगा है। शनिवार को बीमारी को लेकर वार्ड में मरीजों का इलाज करने स्वास्थ्य विभाग की टीम तो पहुंच गई पर नगर पंचायत के कर्मचारी वहां नजर नहीं आये। इसे लेकर वार्ड के लोगों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।

सीएचसी इस्माइलपुर के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को भेजकर लोगों का इलाज शुरू करा दिया गया है। वायरल बुखार पकड़ में आया है। तीन-चार दिन के भीतर बीमारी को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया जाएगा।

डॉ. संजय कुमार, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें