Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीHanuman Destroys Lanka in Majestic Ramleela Performance in Bharwari

वीर हनुमान ने जलाकर राख कर दी सोने की लंका

नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार में शुक्रवार रात रामलीला का मंचन हुआ, जिसमें वीर हनुमान ने सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया। रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध करने के बाद, रावण ने मेघनाद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 26 Oct 2024 11:47 PM
share Share

नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार की रामलीला में शुक्रवार रात लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। वीर हनुमान ने सोने की लंका जलाकर राख की तो पूरा प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। बजरंग बली शक्ति याद दिलाए जाने पर सौ योजन का समुद्र पार कर लंका पहुंच जाते हैं। अशोक वाटिका में वह माता सीता को श्री राम द्वारा भेंट की गई सोने की मुद्रिका देते हैं। इसके बाद माता सीता से आज्ञा लेकर अशोक वाटिका में फल खाने लगते हैं और रावण पुत्र अक्षय कुमार का वध कर देते। अक्षय कुमार के वध से क्रोधित रावण अपने ज्येष्ठ पुत्र मेघनाद को हनुमान से युद्ध हेतु भेजता है। हनुमान उसके बंधन को स्वीकार कर रावण के दरबार में पहुंचते हैं। पूछ में लगाई गई आग से वह लंका को जलाकर राख कर देते हैं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीतू केसरवानी, सभासद शंकर लाल केसरवानी, सुभाष कुमार गुप्ता, विनोद केसरवानी, उपांशु केसरवानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें