ड्रैगन फ्रूट की खेती कर हो रहे मालामाल
औषधीय गुणों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट (पिताया) की खेती जनपद में शुरू हो चुकी है। हालांकि कुछ किसानों को सफलता नहीं मिली, लेकिन टेंगाई के एक किसान ने इसे...
मंझनपुर। निज संवाददाता
औषधीय गुणों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट (पिताया) की खेती जनपद में शुरू हो चुकी है। हालांकि कुछ किसानों को सफलता नहीं मिली, लेकिन टेंगाई के एक किसान ने इसे बढ़ावा देकर अन्य किसानों के लिए एक मिसाल कायम की है। सात बिस्वा से खेती शुरू की गई थी। अब वह 13 बीघा में खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं।
ड्रैगन फ्रूट को औषधीय गुणों की खान कहा जाता है। इसके सेवन से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। इसके फलों की बड़ी डिमांड रहती है। तत्कालीन जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए यहां जमीन देखी। मृदा परीक्षण भी करवाया। इसके बाद उद्यान विभाग की मदद से तत्कालीन डीएम ने सिराथू ब्लाक क्षेत्र के कई किसानों को इस खेती के लिए प्रोत्साहित किया। टेंगाई, शहजादपुर समेत कई गांव के किसानों के इसके पौधे मुहैया कराए गए थे। पौधे महंगे होने के कारण पांच से सात बिस्वा में ही इसकी खेती शुरू कराई गई थी। लोगों ने मेहनत की, लेकिन अधिकतर लोग सफल नहीं रहे। वहीं टेंगाई के रविन्द्र पांडेय ने इस खेती में जान लगा दी। जिसका परिणाम रहा कि वह सफल रहे। इसके फल भी तेजी से बिक रहे हैं। रविन्द्र पांडेय ने बताया कि मुनाफा बढ़िया मिल रहा है। खेती को अभी वह और आगे ले जाएंगे। मार्केटिंग की समस्या है, लेकिन अब डिमांड आने लगी है। इससे अब लाभ भी ज्यादा हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।