Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGrand Ramdal Procession and Enchanting Child Performances Highlight Bhervari Dussehra Fair

तीर लगते ही धू-धू कर जला रावण, लगे जय श्रीराम के जयकारें

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी नया बाजार में दशहरा मेले के पहले दिन भव्य रामदल निकाला गया। लोगों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से रामदल का स्वागत किया। रावण मैदान में राम-रावण युद्ध हुआ, जिसमें रावण का वध होते ही जय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 11 Nov 2024 05:18 PM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका परिषद भरवारी नया बाजार दशहरा मेले में सोमवार की रात भव्य रामदल निकाला गया। नया बाज़ार स्थित हनुमान निकेतन मंदिर प्रांगण से निकले रामदल का जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद रावण मैदान में राम-रावण युद्ध हुआ। नाभि में बाण लगते ही रावण धू-धूकर जलने लगा। इस पर मेला मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। भरवारी नया बाजार दशहरे मेले के पहले दिन निकले रामदल का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के बाद रामदल सिंघिया प्राइमरी स्कूल स्थित रावण मैदान पहुंचा। यहां राम व रावण के बीच युद्ध हुआ। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जैसे ही रावण की नाभि में बाण मारा वह धू-धूमकर जलने लगा। इस पर मंचन स्थल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रावण का वध करने के बाद भगवान भाई व पत्नी समेत अयोध्या लौटे तो चहुंओर खुशियां छा गई। जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा। कलाकारों का मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गए। रामदल में सैकड़ो वर्ष पुरानी हनुमान जी की चौकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। चौकी को नगर के लोगों ने जगह-जगह रोककर पूजा अर्चना की। रामलीला मैदान से राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गयी। राम दल देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा नजर आया। बाजार की महिलाएं व युवतियां छतों पर चढ़कर रामदल की झांकी निहारती नजर आईं। रात भर भक्ति गीतों से समूचा कस्बा सराबोर रहा। रामदल में मुख्य रूप से नया बाजार रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र केसरवानी, महामंत्री वेद प्रकाश केसरवानी, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार केसरवानी, पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलाश चंद्र केसरवानी, व्यापारी नेता रमेश अग्रहरि, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले, पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, सपा नेता गुलाम हुसैन, अभिजीत केसरवानी, घनश्याम दास केसरवानी, राजेश अग्रहरि, शैलेन्द्र केसरवानी उर्फ पन्नू, शेखर रस्तोगी, नितुल चौधरी, सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी, प्रवेश केसरवानी सहित नगर के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस के आलाधिकारी देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था का जायता लेते रहे।

--------

बच्चों द्वारा निकाली गयी मनमोहक झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध

भरवारी नया बाजार दशहरें मेले में सोमवार की रात स्थानीय बच्चों द्वारा सजाई गयी झांकियों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ। दुधिया रोशनी नहाई कस्बे की सड़कों पर लोग आकर्षक झांकियों का नजारा देखते नजर आये। प्रमुख चौराहों पर डीजे कम्पटीशन के साथ डांस मुकाबले का आयोजन किया गया। युवाओं की टोली रात भर थिरकती रही। दशहरा मेले में बच्चों द्वारा निकाली गयी झांकियों में शिव तांडव व राधा-कृष्ण के साथ हनुमान की मनमोहक झांकी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें