आराध्य श्रीराम की बारात में जमकर झूमे भक्त
नगर पंचायत सरायअकिल में रामलीला के दौरान मंगलवार रात श्रीराम बारात का आयोजन किया गया। बारात में भक्तों ने पूजा की और फूलों की वर्षा की। बारात विभिन्न मोहल्लों से होते हुए हितकारिणी चबूतरे पर पहुंची,...
नगर पंचायत सरायअकिल की रामलीला में मंगलवार की रात श्रीराम बारात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आराध्य श्रीराम की बारात में शामिल बाराती जमकर झूमे। जगह-जगह पर बारात रोककर प्रभु का पूजन किया गया। छतों से फूलों की वर्षा की गई। भगवान श्रीराम की बारात रामलीला मैदान से निकली। चावल मंडी, सब्जी मंडी, भगौतीगंज, फकीराबाद आदि मोहल्लों से होते हुए बुद्धपुरी मोहल्ला स्थित हितकारिणी चबूतरे पर पहुंची। यहां राजा जनक ने बारातियों का स्वागत किया। इसके बाद त्रैलोक्य के स्वामी श्रीराम और माता सीता का विवाह संपन्न हुआ। बारात में नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस मौके पर पूरे नगर को आकर्षक लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। भगवान का पूजन करने के लिए भक्तों के बीच होड़ लगी रही। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल जी केसरवानी, शंकर केसरवानी, अनिल केसरवानी, कृष्ण नारायण रस्तोगी, राम बहादुर जायसवाल, शिवबाबू केसरवानी, समर रस्तोगी, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, दिलीप केसरवानी उर्फ रंगा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।