Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGrand Procession of Lord Bihari Lal in East Sharira Gautam Buddha Nagar

बिहारी लाल की झांकी ने नगर भ्रमण कर किया नौका विहार

Kausambi News - रविवार को पूर्व शरीरा, गौतमबुद्ध नगर में भगवान श्री बिहारीलाल की झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। भक्तों ने नगर में जगह-जगह पूजन-अर्चन किया और तालाब में भगवान का नौका विहार कराया। यह परंपरा दशकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 8 Sep 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम शरीरा कस्बे के पूरब शरीरा गौतमबुद्ध नगर में रविवार को गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री बिहारीलाल की झांकी निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने जगह-जगह बांके बिहारी का स्वागतकर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद तालाब में बिहारीलाल को नौका बिहार कराया गया। पूरबशरीरा में भगवान बिहारी लाल की झांकी निकालने व नौका बिहार कराने की परम्परा दशकों पुरानी है। इसी क्रम में रविवार को भगवान बांके बिहारी की झांकी नगर पंचायत के सभी वार्डों में घुमाई गई। इस दौरान उनका जगह-जगह भक्तों द्वारा पूजन-अर्चन कर जयकारा लगाया गया। अंत में देर शाम विकलांग केंद्र के पास स्थित तालाब में बिहारी लाल की झांकी को नौका विहार कराया गया। इस मौके पर भागीरथी मणि त्रिपाठी, श्रीधर पांडेय, विजय पांडेय, विमल पाण्डेय, मदनगोपाल पाण्डेय, अवनीश द्विवेदी, अंकित केशरवानी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें