खाटू श्याम की शोभा यात्रा में जमकर नाचे भक्त
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में रविवार को खाटू श्याम मंदिर से बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गई। राजस्थान से लाई गई मूर्ति की पूजा के बाद यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने विंटेज कार में भाग लिया।...
नगर पालिका परिषद भरवारी में रविवार की शाम नया बाजार स्थित खाटू श्याम मंदिर दरबार से बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गयी। इससे पहले नवनिर्मित खाटू श्याम दरबार मे स्थापित करने के लिए राजस्थान से लाई गयी बाबा खाटू श्याम की मूर्ति स्थापना के लिए पूजा पाठ किया गया। इसके बाद निकाली गयी शोभायात्रा का पूरे नगर में भ्रमण हुआ। रविवार को खाटू श्याम की शोभायात्रा भरवारी के भक्तों ने विंटेज कार से निकाला। इस दौरान खाटू श्याम की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा में स्थानीय भक्त डीजे व ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते पूरे नगर मे भ्रमण करते नजर आये। खाटू श्याम की शोभायात्रा में स्थानीय भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की गयी। जगह-जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया। खाटू श्याम की शोभायात्रा मे पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलाश चंद्र केसरवानी, गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, अमन केसरवानी, रमेश अग्रवाल, नमन अग्रवाल, दीपक सोनी, वेद प्रकाश केसरवानी, मुकेश केसरवानी, प्रिंस, उपांशु केसरवानी, शैलेन्द्र केसरवानी उर्फ पन्नू, अभिजीत केसरवानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।