सभी कथाओं में श्रेष्ठ है श्रीमद् भागवत कथा: संतोषाचार्य
शनिवार को सदर ब्लॉक के म्योहर गांव में प्राचीन शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा में संतोषाचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा की महिमा से अवगत कराया। उन्होंने...
सदर ब्लॉक के म्योहर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया। कथावाचक संतोषाचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का सरपान कराते हुए इसकी महिमा से अवगत कराया। उन्होंंने कहा कि सभी कथाओं में श्रीमद् भागवत कथा श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसकाे सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। ऐसे में अगर कोई दूसरा अन्य इसे गलती से भी श्रवण कर लेता है तो वो कई पापों से मुक्ति पा लेता है। इसलिए सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। अगर कोई सात तक किसी व्यवस्तता के कारण कथा नहीं सुन सकता है तो वह दो, तीन या चार दिन ही इसे सुनने के लिए अपना समय अवश्य निकाले, ऐसा करके भी वो कथा का फल प्राप्त करता है, क्योंकि ये कथा भगवान श्री कृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध तक के प्रसंग का उल्लेख होने के साथ इसकी व्यक्ति के जीवन में महत्ता के बारे में भी बताया गया है। इस अवसर पर संतोष गर्ग, श्रवण मिश्र, राहुल सिंह, नवदीप त्रिपाठी, भानु दत्त मिश्र, श्यामा देवी गर्ग, सुशील, रविशुमन द्विवेदी, गंगा सेन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।