भव्यता के साथ निकला रामदल, हुआ भरत मिलाप
करारी के ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का समापन हुआ, जिसमें रामदल का भव्य आयोजन हुआ। चारों भाइयों का मिलन दर्शकों के लिए भावुक क्षण था। रातभर जय श्रीराम के जयकारों से नगर गूंजता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों...
करारी, हिन्दुस्तान संवाद करारी के ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का मंगलवार रात समापन हो गया। पूरी भव्यता के साथ रामदल निकला। चारों भाइयों का मिलन हुआ तो दर्शकों की आंखें भर आईं। रात भर समूचा नगर जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा। भोर में डीजे कंपटीशन हुआ। जिसमें युवाओं में जमकर ठुमके लगाए।
रामलीला मैदान में मुख्य ट्रस्टी रमेश चंद्र शर्मा व कमेटी पदाधिकारियों ने भगवान राम-सीता और लक्ष्मण का पूजन किया। इसके बाद रामदल निकाला गया। रामदल ने पूरे नगर का भ्रमण किया। जगह-जगह पर लोगों ने रथ पर पुष्प वर्षा की। पूजन किया। भ्रमण के बाद रामदल सोनारन टोला स्थित भरत मिलाप मैदान पहुंचा। वहां चारों भाइयों का मिलन देख दर्शकों ने जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाए। भाइयों का मिलन देख सभी की आंखों में आंसू आ गए। फिर रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उधर, रातभर कस्बे में कलात्मक चौकियों के निकलने का दौर चलता रहा। चौकियों को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। भोर में चौराहे पर डीजे कंपटीशन कराकर युवाओं ने मस्ती की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले डीजे को ईनाम दिया गया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रबंधक ज्ञानू शर्मा, महामंत्री संजीत मोदनवाल, राकेश जायसवाल, बच्चा सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार वर्मा, यशराज भट्ट आदि मौजूद रहे।
----
आकर्षक रही शिव तांडव व राधा-कृष्ण की झांकी
करारी में अलग-अलग कमेटियों की ओर से करीब आधा दर्जन कलात्मक चौकियां निकाली गईं। नगर भ्रमण के दौरान चौकी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिव तांडव, काली तांडव, राधा-कृष्ण नृत्य, हनुमान की झांकी आदि आकर्षण का केंद्र रहीं। मेला कमेटी के आयोजकों ने सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।