Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGrand Celebration of Oriental Public School s 5th Annual Function in Sirathu

पुष्पा राज झुकेगा नहीं नाटक पर खूब बजीं तालियां

Kausambi News - सिराथू क्षेत्र के अफजलपुरवारी गांव में स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और मेधावियों को सम्मानित किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 19 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
पुष्पा राज झुकेगा नहीं नाटक पर खूब बजीं तालियां

सिराथू क्षेत्र के अफजलपुरवारी गांव स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल का पांचवां वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पुष्पा राज झुकेगा नहीं नाटक पर खूब तालियां बजीं। मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सिराथू बीडीओ भावेश शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे गुरु के बजाए गूगल पर अधिक विश्वास करते हैं। गूगल गलत नहीं है, लेकिन इंटरनेट मीडिया से अधिक नजदीकी बनाना भी ठीक नहीं है। विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए सबसे प्यारे मेरे पापा, शिक्षा ही देश की सबसे बड़ी ताकत, जीना यहां मरना यहां, आजादी के मतवाले आदि कार्यक्रमों पर खूब तालियां बजीं। प्रधानाचार्य मो. जीशान और प्रबंधक अशफाक हुसैन ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल व शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक मो. सल्मान, एडीओ पंचायत विश्व बंधु, विनय कुमार चौधरी, शिक्षक राकेश कुमार, अमित शर्मा, कामरान, दिलीप कुमार, राजबहादुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें