Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGrand Annual Celebration at BRC Karda Primary School Students Shine and Achieve

वार्षिकोत्सव समारोह में हुआ मेधावियों का हुआ सम्मान

Kausambi News - बीआरसी कड़ा के अटसराय स्थित प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मेधावियों को सम्मानित किया गया और रसोइयों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 7 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव समारोह में हुआ मेधावियों का हुआ सम्मान

बीआरसी कड़ा के अटसराय स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मेधावियों को सम्मानित किया गया व रसोइया को विदाई दी गई। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजन से पूर्व छात्रों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल कर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ रवि अग्रहरि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर कक्षा पांच के बच्चों को रोली, टीका व माला पहनाकर परीक्षाफल वितरण कर मेधावी छात्रों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाध्यापक बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही जीवन को नया रूप देते हैं। शिक्षा से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। शिक्षक प्रवीण मणि ने शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों के सर्वोंगीण विकास के लिए बेहद अहम है। बच्चे सामाजिक बदलाव के कारक होते हैं। बच्चो को विद्यालय भेजना अभिभावक की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय से सेवानिवृत हुई रसोइया विद्या देवी, सोना देवी व जमुनी को अंगवस्त्र व पुरस्कार देकर उन्हें विदाई देते हुए नए रसोइयों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक बृजेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक प्रवीण मणि त्रिपाठी, प्रशांत साहू, उमा वर्मा, शिक्षामित्र ऊष्मा देवी, मिथलेश कुमारी सहित आंगनबाड़ी मिथिलेश देवी मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें