Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGang Rape of Woman by Fake Doctor in Karari SP Promises Action

झोलाछाप चिकित्सक ने साथियों के साथ किया गैंगरेप

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र में एक महिला को झोलाछाप चिकित्सक ने मेडिकल कराने के बहाने सफारी गाड़ी में ले जाकर गैंगरेप किया। महिला ने पुलिस को शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 19 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

करारी थाना क्षेत्र की एक महिला को झोलाछाप चिकित्सक मेडिकल कराने के बहाने अपनी सफारी गाड़ी से ले गया। रास्ते में उसके साथ कथित डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया। महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने एसपी से गुहार लगाई। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। करारी के एक गांव की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश में उसकी सास से कहासुनी की थी। विरोध करने पर उसको व उसकी सास को बेरहमी से पीटा था। जानकारी होने पर इब्राहिमपुर गांव का एक झोला छाप चिकित्सक घर आया। कार्रवाई कराने का झांसा देकर वह मंझनपुर लेकर गया। कहा कि मेडिकल कराएंगे। इसके बाद वह कचहरी भी लेकर गया। अपनी सफारी गाड़ी से वह उसको कई बार लेकर गया। महिला ने बताया कि 16 दिसंबर को भी झोलाछाप डॉक्टर महिला को सफारी गाड़ी से मंझनपुर कचहरी लेकर गया। सफारी में दो अन्य युवक भी सवार थे। रास्ते में सुनसान जगह देखकर गाड़ी रोक दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ दुराचार किया। वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। घटना के बाद आरोपी ओसा गांव के समीप सड़क किनार छोड़कर भाग निकले। महिला ने मामले की तहरीर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें