प्रज्ञा मिस तो अशरफ बने मिस्टर फ्रेशर
डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए सीनियर्स ने शानदार नृत्य, गायकी और मिमिक्री प्रस्तुत की। कार्यक्रम का उद्घाटन कर्रार...
करारी कस्बा स्थित डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान नवप्रवेशी छात्रों का सीनियर्स ने अभिवादन किया। पार्टी में नृत्य-नाट्यकला, गायकी और मिमिक्री का अद्भुद संगम देखने को मिला। छात्र-छात्राओं ने धमाकेदार प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. रिजवी एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन उर्फ राशिद रिजवी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की। उन्होंने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संस्था के निदेशक डॉ. इश्तियाक अहमद ने अतिथि डॉ. रिजवी डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सक्सेना, डॉ. रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पांडेय व डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य डॉ. शमीम अहमद खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलसचिव सरताज आलम ने संस्था के सभी नवप्रवेशित छात्रों को तकनीकि शिक्षा में भविष्य उज्ज्वल बनाने के टिप्स दिए। इस बीच छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। नृत्यकला, नाट्यकला, गायकी एवं मिमिक्री का अद्भुत संगम देखते ही बना। मिस फ्रेशर का खिताब प्रज्ञा द्विवेदी तो मिस्टर फ्रेशर का खिताब अशरफ को दिया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक व प्लेसमेंट ऑफिसर मंतसा हसीब, कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका कुमारी श्वेता सोनकर, सुधांशु शर्मा, डीन एकेडमिक्स अली जहीर आगा, चीप प्रॉक्टर चिन्तामणी पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक दिनेश कुमार सिंह, हिमांशु जायसवाल, वीरेंद्र साहू, विकास शर्मा, मंतशा रसीद, सौरभ सिंह, अलीम हुसैन, हसनैन हैदर, शुभम पाल, मो. इमरान, हामिद अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।