Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीFree Coaching for National Income and Eligibility Test at Ganga Prasad Sahu Inter College

परिषदीय स्कूल के बच्चों को दे रहे नि:शुल्क कोचिंग

बीआरसी कड़ा क्षेत्र के देवीगंज स्थित गंगा प्रसाद साहू इंटर कालेज में शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। यह परीक्षा 10 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 5 Nov 2024 10:56 PM
share Share

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को लेकर बीआरसी कड़ा क्षेत्र के देवीगंज स्थित गंगा प्रसाद साहू इंटर कालेज में कई शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग बच्चों को दी जा रही है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 10 नवंबर को होना प्रस्तावित है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा आठ में पढ़ रहे बच्चों ने इसके लिए फार्म भर रखा है। इसे लेकर बीआरसी कड़ा क्षेत्र के देवीगंज स्थित गंगा प्रसाद साहू इंटर कालेज में परिषदीय स्कूल में पढ़ा रहे प्राथमिक विद्यालय देवीगंज के शिक्षक जुबैर अहमद, सौरई बुजुर्ग द्वितीय के अहमद रजा, चक इमाम अली के जैनेंद्र कुमार, कंथुवा के अरविंद कुमार गौड़ मिलकर परिषदीय विद्यालयों के इन बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए पिछले एक माह से लगातार निश्शुल्क कोचिंग चला रहे है। इससे आर्थिक समस्या से जूझ रहे रहे बच्चे भी परीक्षा में सफल होकर आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृति के हकदार बन सकें। कोचिंग पढ़ा रहे शिक्षकों ने बताया की परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग में जाकर पढ़ाई कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में हम सभी शिक्षक इन बच्चों को निशुल्क कोचिंग पढ़ा रहे है। इस बैच में साठ बच्चे प्रतिदिन आकर पढ़ाई कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें