Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFraudsters Register Land Using Fake Documents in Sarai Akil

खतौनी में गलत दस्तावेज लगाकर जमीन अपने नाम कराने का आरोप

Kausambi News - सरायअकिल के फकीराबाद में जालसाजों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक पीड़ित की जमीन अपने नाम करवा ली। पीड़ित अजमेर अली ने एसडीएम से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
खतौनी में गलत दस्तावेज लगाकर जमीन अपने नाम कराने का आरोप

सरायअकिल के फकीराबाद स्थित जमीन को जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर अपने नाम दर्ज करा लिया। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। शनिवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश कर दिया है। मोलवीगंज निवासी अजमेर अली पुत्र मुबारक अली ने बताया कि उसके बचपन में ही पिता की मृत्यु हो गयी थी। पिता की मौत के बाद उसकी मां अपने मायके चरवा के मौली गांव में रहने लगी थी। अजमेर के अनुसार जब वह फकीराबाद स्थित अपने पिता के नाम दर्ज लगभग साढ़े तीन बीघा भूमिधरी जमीन को अपने नाम दर्ज करवाने के लिए खतौनी निकलवाया तो उसके होश उड़ गए। उसके पिता के नाम पर भोला नाथ पुत्र रामफल, रतन कुमारी पत्नी रामसूरत, राम किशोर, बृजकिशोर पुत्रगण राम बहोरी व कलावती पत्नी राम किशोर निवासीगण सरायअकिल बुद्धपुरी मोहल्ला बभनटोला थाना सरायअकिल का नाम दर्ज है। अजमेर ने बताया कि गलत व फर्जी दस्तावेज के आधार पर अधिकारियों की मिली भगत से उन लोगों ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। पीड़ित ने शनिवार को मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। एसडीएम योगेश कुमार गौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें