बैंक कर्मी पर धोखाधड़ी कर 60 लाख की ठगी का आरोप
सिराथू कस्बे के जगदीश कुमार ने एचडीएफसी बैंक में 60 लाख रुपये जमा करने के बाद पैसे गायब होने की शिकायत की है। आरोप है कि बैंक के एक कर्मचारी ने धोखाधड़ी की। शाखा प्रबंधक ने कहा कि मामला पुराना है और...
सिराथू कस्बे के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी जगदीश कुमार पुत्र स्व. राम प्रसाद ने बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक की स्थानीय शाखा में है। आरोप है कि बैंक शाखा के एक कर्मचारी ने पिछले दिनों विश्वास में लेकर 60 लाख रुपये खाते में डलवाए। इसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से धोखाधड़ी कर रकम गायब कर दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक के महाप्रबंधक से की है। शाखा प्रबंधक सिराथू वरुण सिंह का कहना है कि मामला पुराना है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज है। जो पहले मैनेजर थे, उनके समय का मामला है। जांच चल रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।