दो पक्षों में मारपीट, चार लोग जख्मी
Kausambi News - सरायअकिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी मैनादीन पुत्र रामसखा सोमवार शाम घर पर गाना बजा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी कौमुदी व उसका साथी अजय पहुंच...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 30 March 2021 04:40 PM
सरायअकिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी मैनादीन पुत्र रामसखा सोमवार शाम घर पर गाना बजा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी कौमुदी व उसका साथी अजय पहुंच गए। मनपसंद गाना न बजाने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तीखी झड़प के बाद दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े। मारपीट में मैनादीन, कौमुदी, अजय और रामसखा चोटिल हो गए। मारपीट देख गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर चौकी पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।