Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsForeign Funding Allegations at Madarsa in Kaushambi Amid Kumbh 2025 Preparations

कौशाम्बी के मदरसे में विदेशी फंडिंग की शुरू हुई जांच

Kausambi News - प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के बीच कौशाम्बी के सैयद सरावां गांव के मदरसे पर विदेशी फंडिंग का आरोप लगा है। डीएम ने जांच का आदेश दिया है, और जांच अधिकारी उप आयकर निदेशक से रिपोर्ट मांगी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 30 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

हिमांशु भट्ट मंझनपुर। प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के बीच कौशाम्बी से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां के सैयद सरावां गांव स्थित मदरसे पर विदेशी फंडिंग का आरोप है। इसकी जानकारी मिलते ही डीएम की ओर से जांच का निर्देश दिया गया है। सीडीओ ने जांच अधिकारी उप आयकर निदेशक व अग्रणी शाखा प्रबंधक से शीघ्र रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि आरोप सही पाए जाने पर बड़े स्तर की कार्रवाई तय है।

कौशाम्बी जिले में कुल 84 मदरसे हैं। दिसंबर 2023 में तत्कालीन डीएम सुजीत कुमार ने जांच कराई थी, जिसमें चार मदरसे अवैध मिले थे। हालांकि, मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के कारण अवैध मदरसों के खिलाफ अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इसी बीच सैयद सरावां स्थित मदरसा जामिया आरिफिया से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अधिकारियों को पता चला है कि इस मदरसे में विदेशी फंडिंग होती है। जानकारी होते ही डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उप आयकर निदेशक प्रयागराज व अग्रणी शाखा प्रबंधक को जांच सौंप दी है। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने जांच अधिकारियों को पत्र भेजकर जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। ताकि दोषियों पर अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

सर्विलांस सेल के साथ इंटेलिजेंस विंग भी अलर्ट

महाकुम्भ के दृष्टिगत सक्रिय सर्विलांस सेल, इंटेलिजेंस विंग आदि को मदरसे में विदेशी फंडिंग का मामला सामने आते ही और ज्यादा अलर्ट कर दिया गया है। जांच अधिकारी मदरसे से जुड़े सभी लोगों का पता लगवाकर उनके बैंक खातों की डिटेल निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इस बाबत आरबीआई को पत्र लिखने की प्लानिंग भी जिला प्रशासन की है।

तीन विभागों के अफसरों ने की थी जांच

तत्कालीन डीएम सुजीत कुमार ने दिसंबर 2023 में मदरसों की जांच के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता मंडार, बीएसए व तीनों एसडीएम की कमेटी गठित की थी। जांच में चार मदरसे अवैध मिले तो हड़कंप मच गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करने की तैयारी थी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने ही मदरसा एसोसिएशन की अपील पर रोक लगा दी। जिससे कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी।

मदरसे में विदेशी फंडिंग की जांच का आदेश उप आयकर निदेशक प्रयागराज व अग्रणी शाखा प्रबंधक को दिया गया है। पत्र भेजकर जांच अधिकारियों से शीघ्र रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अजीत कुमार श्रीवास्तव-सीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें