निरस्त होगा जिपं सदस्य की रायफल का लाइसेंस
Kausambi News - तिलकोत्सव में मामूली विवाद के बाद वार्ड नंबर 20 के जिला पंचायत सदस्य के ड्राइवर ने लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग की थी। घटना से अफरातफरी मच गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और...
तिलकोत्सव में मामूली बात पर हवाई फायरिंग करने के मामले में वार्ड नंबर 20 के जिला पंचायत सदस्य की रायफल का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जिपं सदस्य के ड्राइवर के खिलाफ फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार कर ली है। जल्द ही यह डीएम को भेज दी जाएगी। सैनी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गोरियो गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को उसके भाई का तिलक था। गनपा गांव के गेस्ट हाउस से कार्यक्रम किया गया था। तिलकोत्सव में वार्ड नम्बर 20 के जिला पंचायत सदस्य गया प्रसाद भी आए थे। उनके वाहन चालक सुशील कुमार गौतम निवासी बिदांव थाना कौशाम्बी से मामूली बात पर विवाद हो गया था। इसी को लेकर उसने जिपं सदस्य की लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग की थी। इससे कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल बन गया था। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे। वहीं, फायरिंग का आरोपी भी जिपं सदस्य को साथ लेकर गाड़ी से भाग निकला था। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी दिन पुलिस को दी थी। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने बताया कि फायरिंग करने के आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए जल्द ही डीएम को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इसके बाद वह लाइसेंस निरस्त कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।