शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों का सामान जला
Kausambi News - सिराथू तहसील के बड़नपुर घाटमपुर गांव में एक मकान में शनिवार रात शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने से परिवार की गृहस्थी, जिसमें आठ हजार रुपये नकद और अन्य सामान शामिल थे, जलकर राख हो गया। घटना के समय...

सिराथू तहसील क्षेत्र के बड़नपुर घाटमपुर गांव स्थित एक मकान के कमरे में शनिवार रात शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इससे नकदी समेत हजारों रुपये कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई। बड़नपुर घाटमपुर निवासी नीता देवी अपनी बेटी अमृता सिंह और भाई अरुण कुमार के साथ शनिवार रात घर के बरामदे में सो रही थीं। इसी दौरान मकान के एक कमरे में बिजली की शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग की लपट और धुंए का गुबार देख परिवार के सदस्य चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भागे। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले ही कमरे के बक्से में रखा आठ हजार रुपया नकद, अनाज, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो चुका था।
गृहस्वामिनी ने बताया कि उसका पति साल भर पहले सऊदी अरब गया है। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।