शार्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, टला हादसा
स्थानीय बाजार में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार रात शार्ट सर्किट से आग लग...
स्थानीय बाजार में संचालित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि बैंक के अंदर रखे आग बुझाने वाले उपकरण से आग बुझा दी गई।
पश्चिम शरीरा बाजार में बड़ौदा की शाखा संचालित है। रोज की तरह बुधवार शाम बैंक बंद कर कर्मचारी अपने-अपने आवास चले गए। रात में कूलर के तार से शार्ट सर्किट हो गया। इससे बैंक में आग लग गई। आग विकराल रूप धारण करती, उससे पहले बैंक के अंदर रखे आग बुझाने के यंत्र ने कंट्रोल कर लिया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गुरुवार सुबह बैंक से धुआं निकलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने बैंक मैनेजर अमित सिंह को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद अमित सिंह बैंक पहुंचे और ताला खोला गया। अमित सिंह के मुताबिक आगजनी में कुछ कागजात ही जले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।