Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFire Breaks Out in Ajhua s Ambedkar Nagar Causes Heavy Losses

संदिग्ध दशा में लगी आग से लाखों की क्षति

Kausambi News - नगर पंचायत अजुहा के आंबेडकर नगर मोहल्ले में शनिवार रात एक मकान में संदिग्ध आग लग गई। आग से बाइक और लाखों रुपये का सामान जल गया। दो मवेशी भी झुलस गए। राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट एसडीएम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 30 March 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
 संदिग्ध दशा में लगी आग से लाखों की क्षति

नगर पंचायत अजुहा के आंबेडकर नगर मोहल्ला स्थित एक मकान में शनिवार रात संदिग्ध दशा में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर बाइक समेत लाखों रुपया कीमत का सामान जलकर राख हो गया। दो मवेशी भी झुलस गए। राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है। अजुहा के आंबेडकर नगर मोहल्ले का राम गोपाल साहू उर्फ टुन्नी पुत्र स्व. हीरालाल साहू चाट-फुल्की का ठेला लगाता है। वार्ड में उसके दो मकान हैं। छप्परनुमा मकान में वह मवेशी बांधने के साथ दुकान का सामान रखता है। दूसरे घर में परिवार के साथ रहता है। शनिवार की रात संदिग्ध दशा में छप्परनुमा मकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, इसके पहले ही भीतर खड़ी एक बाइक, आठ कुंतल लकड़ी, दो बोरी मैदा, एक बोरी बेसन, दोना पत्तल आदि सामान जलकर राख हो गया। छप्पर भी जल गया। भैंस व उसका पड़वा आंशिक रूप से झुलस गए। हल्का लेखपाल राम अचल कुशवाहा ने बताया कि रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें