संदिग्ध दशा में लगी आग से लाखों की क्षति
Kausambi News - नगर पंचायत अजुहा के आंबेडकर नगर मोहल्ले में शनिवार रात एक मकान में संदिग्ध आग लग गई। आग से बाइक और लाखों रुपये का सामान जल गया। दो मवेशी भी झुलस गए। राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट एसडीएम को...

नगर पंचायत अजुहा के आंबेडकर नगर मोहल्ला स्थित एक मकान में शनिवार रात संदिग्ध दशा में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर बाइक समेत लाखों रुपया कीमत का सामान जलकर राख हो गया। दो मवेशी भी झुलस गए। राजस्व टीम ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी है। अजुहा के आंबेडकर नगर मोहल्ले का राम गोपाल साहू उर्फ टुन्नी पुत्र स्व. हीरालाल साहू चाट-फुल्की का ठेला लगाता है। वार्ड में उसके दो मकान हैं। छप्परनुमा मकान में वह मवेशी बांधने के साथ दुकान का सामान रखता है। दूसरे घर में परिवार के साथ रहता है। शनिवार की रात संदिग्ध दशा में छप्परनुमा मकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि, इसके पहले ही भीतर खड़ी एक बाइक, आठ कुंतल लकड़ी, दो बोरी मैदा, एक बोरी बेसन, दोना पत्तल आदि सामान जलकर राख हो गया। छप्पर भी जल गया। भैंस व उसका पड़वा आंशिक रूप से झुलस गए। हल्का लेखपाल राम अचल कुशवाहा ने बताया कि रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।