घर में लगी आग से गृहस्थी खाक, महिला झुलसी
Kausambi News - सरायअकिल के इछना गांव में एक घर में आग लगने से एक महिला झुलस गई और तीन मवेशियों की मौत हो गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया गया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ, जिसमें एक लाख...
सरायअकिल के इछना गांव में सोमवार को एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला झुलस गई, जबकि तीन मवेशियों की मौत हो गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों रुपये की गृहस्थी खाक हो गई है। इछना निवासी रामबदन खेती-किसानी करके परिजनों का भरण पोषण करता है। सोमवार को वह किसी काम से बाहर चला गया था। दोपहर में उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी व बहू सीमा अपने बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। इसी बीच घर में अचानक आग लग गई। बच्चों के शोर मचाने पर सीमा उन्हें किसी तरह लेकर बाहर की ओर भागी। लक्ष्मी देवी खाना बना रही थी। वह आग की चपेट में आ गई, इससे झुलस गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर सरायअकिल सुनील सिंह मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड बुलाया गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लक्ष्मी देवी को सरायअकिल सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सीमा देवी ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मकान बनवाने के लिए घर में एक लाख रुपया नकद रखा था, वह भी जलकर खाक हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।