Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीFever Outbreak Claims Life of Teen in Ismailpur Village Residents Lose Faith in Health Team

सौंरई बुजुर्ग में किशोर की मौत, तीन सौ बीमार!

इस्माइलपुर के सौंरई बुजुर्ग गांव में एक माह से बुखार का कहर जारी है। बुधवार को 16 वर्षीय अंकित की मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। कई लोग बीमार हैं, लेकिन स्वास्थ्य टीम पर लोगों का विश्वास उठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 6 Nov 2024 06:31 PM
share Share

सैनी, हिन्दुस्तान संवाद इस्माइलपुर सीएचसी के सौंरई बुजुर्ग गांव में एक माह से बुखार ने अपना डेरा जमा रखा है। बुखार के कहर की वजह से बुधवार को इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई, जबकि करीब दर्जनों लोग बीमार बताएं जा रहे हैं। किशोर की मौत होते ही लोग अपने परिजनों को निजी अस्पताल लेकर भागना शुरू कर दिए हैं। गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंच चुकी है, लेकिन अब उन्हें इन पर भरोसा नहीं है।

सौंरई बुजुर्ग निवासी अंकित (16) राम सिंह गौतम करीब एक हफ्ते से बीमार था। उसका इलाज पहले सीएचसी में कराया गया, लेकिन लाभ नहीं मिला। इसके बाद उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो निजी अस्पताल ले जाया गया। जांच कराई गई तो पता चला कि प्लेटलेटस बहुत घट चुकी है। उसे निजी अस्पताल ले जाया गाय, जहां उसकी बुधवार की सुबह मौत हो गई। अंकित की मौत की खबर ने पूरे गांव के होश उड़ा दिए। अंकित के साथ गांव के दर्जनों लोग बीमार हैं। अधिकतर लोग बुखार से पीड़ित हैं। सबका इलाज चल रहा है। गांव में यह बीमारी करीब एक माह से फैली है। इसके पहले गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर जांच की थी। गंभीर रोगियों की पहचान कर उनको रेफर किया गया था। इसके बावजूद विभाग बीमारी को नियंत्रित नहीं कर सका। जिसका परिणाम रहा कि अंकित ने दम तोड़ दिया। गांव के लोगों का कहना है कि अंकित डेंगू से पीड़ित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें