Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFather-Son Search in Ganga River Rescue Efforts Continue

पिता-पुत्रों की तलाश में लगाई गईं तीन स्टीमर और सात नावें

Kausambi News - सोमवार को गंगा नदी में पिता-पुत्र की खोज के लिए डेढ़ किलोमीटर तक ऑपरेशन चलाया गया। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ ने मिलकर ठंड में पसीना बहाया। हालांकि, देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने भी राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 6 Jan 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on

गंगा की लहरों में समाए पिता-पुत्र की तलाश सोमवार को नदी में डेढ़ किलो मीटर तक की गई। इसके लिए तीन स्टीमर और सात नाव स्थानीय स्तर पर लगी। एसडीआरएफ टीम अपने उपकरणों के साथ लगी ही थी। आसपास के गोताखोरों ने भी कड़ाके की ठंड में पसीना बहाया। हालांकि, देर शाम तक पिता-पुत्र की खोज में सफलता नहीं मिल सकी। कड़ा के बाजार घाट पर सोमवार की सुबह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय गोताखोर मकबूल अहमद अपने दो सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए और ठंड की परवाह किए बिना नदी में पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी। इस बीच आसपास रहने वाले करीब 10 नाविकों ने भी नदी में छलांग लगा दी। नाविकों ने बिना किसी डिमांड के अपनी नाव लगा दी तो लोगों ने स्टीमर से खोजबीन करना आरंभ कर दिया। इस बीच पहुंची पुलिस ने किराए पर दो बड़ी नाव मंगवाई। साथ ही जाल भी मंगवाकर नदी में डलवा दिया। पिता-पुत्र की तलाश वृंदावन घाट से लेकर गुजराती घाट तक करीब डेढ़ किमी के दायरे में हुई। एसडीआरएफ की टीम प्रयागराज से दोपहर को पहुंच सकी। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को नदी में फिर से खोजबीन कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें