Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFather asked for medicine and son beaten

पिता ने दवा के लिए मांगे रुपये तो बेटे ने पीटा

Kausambi News - कोखराज के जमालमऊ गांव में वृद्ध पिता ने बेटे से दवा के लिए रुपया क्या मांगा। अपने लिए मुसीबत मोल ले ली। बेटे ने बेरहमी से पिता को पीटा। इतना ही नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 18 May 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on

भरवारी। हिन्दुस्तान संवाद

कोखराज के जमालमऊ गांव में वृद्ध पिता ने बेटे से दवा के लिए रुपया क्या मांगा। अपने लिए मुसीबत मोल ले ली। बेटे ने बेरहमी से पिता को पीटा। इतना ही नहीं घर से धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। खेतों पर कब्जा करने के बाद बेटे के इस रवैये से पिता आहत है। पीड़ित ने बेटे के खिलाफ कोखराज पुलिस को तहरीर दी है।

जमालमऊ गांव के रामसजीवन ने कोखराज पुलिस को तहरीर दी। रामसजीवन ने पुलिस को बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी। सोमवार की सुबह उसने अपने बेटे शारदा से इलाज कराने के लिए रुपया मांगा। रुपया मांगते ही बेटा आपे से बाहर हो गया। गाली-गलौज करते हुए उसको पीटना शुरू कर दिया। बताया कि जमकर मारापीटा। इसके बाद घर से बाहर निकाला। इसके बाद शारदा के बेटे अमरदीप ने भी मुझको मारा पीटा। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। बताया कि पड़ोसियों की मदद से उसकी जान बची। रामसजीवन का आरोप है कि उसका खेत बेटे ने कब्जा कर लिया है। वही उसकी कमाई का साधन था। उसे उम्मीद थी कि खेत बेटे के पास है। उसके सुख-दुख में बेटा ही काम आएगा। अब वही बेटा उसके साथ मारपीट कर रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें